SNBP
समाचार

उदयपुर प्रवास – भक्तों ने श्रीगुरुदेवजी के सान्निध्य एवं दर्शन लाभ प्राप्त किये

उदयपुर में मीरा नगर में भक्तों ने श्रीगुरुदेवजी के सान्निध्य एवं दर्शन लाभ प्राप्त किये.
सत्संग में श्रीगुरुदेव ने कहा की गुरुदेव का सान्निध्य भगवान की कृपा है.
गुरुदेव के दर्शन से श्रीनारायण याद आते हैं. धर्म और पुण्य का मार्गदर्शन गुरुदेव से प्राप्त होता है.
परमात्मा का मार्ग गुरुदेव बताते है वे ही सच्चे हितैषी हैं.

सेवा अधिकारीयो के साथ समीक्षा बैठक भी हुई.

Related posts

इंदौर में विश्व की सबसे बड़ी भगवान विष्णु की दिव्य मूर्ति आएगी

admin

दिव्य महालक्ष्मी अर्चना

admin

रामेश्वरम तमिलनाडु – श्रीलोकेशानंदजी महराज के मुखारविंद से “दिव्य श्रीमद्भागवत कथा”

admin