SNBP
उत्सवएकादशी संदेश

परा एकादशी के पावन पर्व पर भगवान के सम्मुख उपस्थित रहकर सत्संग का लाभ लें

परा एकादशी के पावन पर्व पर भगवान के सम्मुख उपस्थित रहकर सत्संग का लाभ लें। आपको अतुल्य शांति का अनुभव होगा भगवद भाव की प्राप्ति होगी।
जिसप्रकर डिग्री प्राप्त करने के लिए स्कूल की पढ़ाई आवश्यक है वैसे ही जीवन यापन करने हेतु धर्म की अध्यात्म की शिक्षा अनिवार्य है। जब हमें सत्संग और विवेक की दृष्टि प्राप्त होती है तब जीवन अधिक सुगम होता है।
अपने कर्तव्य एवं धर्म का पालन सभी को अवश्य ही करना चाहिए। इसलिए सभी इंदौर वासी विष्णुभक्तों से निवेदन है कि कल समय पर उपस्थित होकर अपनी भक्ति परायण ता को सुदृढ़ करें। एकादशी के पावन पर्व पर गुरुदेव के सम्मुख उपस्थित हो और सब मिलकर नारायण भगवान का पूजन करें भक्ति करें।
श्रीलक्ष्मीनारायण भगवान की कृपा अवश्य ही प्राप्त होगी।

सभी को सप्रेम श्रीनारायण🙏

 

Related posts

” जगन्नाथ रथयात्रा ” श्रीश्रीनारायण पुरम तीर्थ से शहादा नगर में निकली रथयात्रा

admin

एकादशी – इंदौर

admin

आज कामिका एकादशी

admin