SNBP
समाचार

स्वामी लोकेशानंद जी महाराज ने शुभकामनाएं

मुंबई ,fort नारायण भक्ती पंथ के प्रवर्तक स्वामी लोकेशानंद जी महाराज ने दोपहर के ऑफिस में आकर सनातन के बारे में संपादक अरुण लाल व संपादकीय टीम से विस्तार से चर्चा की। उन्होंने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह बहुत अच्छी पत्रकारिता कर रहा है, आने वाले समय में यह देश का प्रमुख अखबार बनेगा। इस अवसर पर एन.के पुरोहित, व्यापारी मुनीब चौरसिया, शिक्षाविद भरत मालिक, शहर संपादक अमित बृज, शहर संपादक धीरज सिंह, वरिष्ठ पत्रकार सौरभ गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार बृजभान जैसवार, वरिष्ठ पत्रकार राजेश मौजूद रहे।

Related posts

गुरुपूर्णिमा – ब्रम्हस्वरूप संतश्री लोकेशानंदजी महाराज जी ने सबको शुभाशीष प्रदान किए।

admin

दिव्य महालक्ष्मी अर्चना

admin

आलोट – श्रीगुरुदेवजी ने मार्गशीर्ष मास का महात्म्य बताया

admin