मुंबई MSRDC के MD श्रीअनिल गायकवाड़ जी ने अपने निज निवास पर परम पूज्य श्रीगुरुदेवजी के दिव्य दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किये.
उदयपुर प्रवास – भक्तों ने श्रीगुरुदेवजी के सान्निध्य एवं दर्शन लाभ प्राप्त किये
उदयपुर में मीरा नगर में भक्तों ने श्रीगुरुदेवजी के सान्निध्य एवं दर्शन लाभ प्राप्त किये. सत्संग में श्रीगुरुदेव ने कहा की गुरुदेव का सान्निध्य भगवान की कृपा है. गुरुदेव के दर्शन से श्रीनारायण याद आते हैं. धर्म और पुण्य का मार्गदर्शन गुरुदेव से प्राप्त होता है. परमात्मा का मार्ग गुरुदेव बताते है वे ही सच्चे हितैषी हैं. सेवा अधिकारीयो के साथ समीक्षा बैठक भी हुई.
इंदौर कुटिया पर श्रीगुरुदेव के दर्शन लाभ
इंदौर कुटिया पर श्रीगुरुदेव के दर्शन लाभ प्राप्त करने का सौभाग्य पाया . न्यायमूर्ति श्री आलोक Mishra जी ADJ इंदौर एवं न्यायमूर्ति श्री प्रसन्न बहरावत जी ADJ DEWAS ✨🌸✨🌸✨🌸 साथ ही अन्य भक्तों ने भी दर्शन लाभ प्राप्त किये.
शहादाधाम पर नर्मदा परिक्रमा वासियों ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया
शहादाधाम पर नर्मदा परिक्रमा वासियों ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया समस्त नर्मदा परिक्रमा वासियों के लिए शहादा धाम पर अन्न क्षेत्र चालू रहता है कृपया सभी नर्मदा परिक्रमा वासी इसका लाभ ले और सेवा का अवसर प्रदान करें श्रीनारायण भक्ति पंथ
देवास – गोयल परिवार ने श्रीगुरदेवजी के आशीर्वाद प्राप्त किए
देवास के गोयल परिवार ने श्रीगुरदेवजी के दर्शन सत्संग एवम आशीर्वाद प्राप्त किए तथा पूज्य श्रीगुरुदेवजी ने उनके निवास पर श्रीनारायण भगवान के स्वरूप स्थापित किए एवम आशीर्वाद प्रदान किए ।
शहादा धाम पर महालक्ष्मी जी की दिव्य सप्तधान्य पूजा
श्रीश्रीनारायणपुरम तीर्थ, शहादा धाम पर राहुल पटेल जी (इंदौर) इन्होंने महालक्ष्मी जी की दिव्य सप्तधान्य पूजा का लाभ लिया… एवं धूलिया – नंदुरबारके चैरिटी कमिश्नर माननीय श्री.आर.एस.कानडे साहेब इन्होंने सपरिवार भगवान के दिव्य दर्शन का लाभ लिया एवं गुरूदेवजी से आशीर्वाद ग्रहण किया।
श्रीमहालक्ष्मी जी की बहुत ही दिव्य सप्तधान्य पूजा सम्पन्न हुई
आनंद श्रीश्रीनरायणपुरम तीर्थ शहादा धाम पर श्रीमहालक्ष्मी जी की बहुत ही दिव्य सप्तधान्य पूजा सम्पन्न हुई.मुंबई से मुकेश सोनी जी इन्होंने सपरिवार श्रीमहालक्ष्मी जी के पूजन का लाभ लिया.श्रीमहालक्ष्मी जी समस्त ऐश्वर्यों की स्वामिनी हैं इनकी कृपा के बिना मनुष्य कुछ भी प्राप्त नहीं कर सकता. इसलिए ही अपनी सनातन परंपरा में श्रीमहालक्ष्मी पूजन को सबसे बड़े त्यौहार दीपावली के रूप में मनाया जाता हैं।श्रीश्रीनारायणपुरम तीर्थ मे श्रीमहालक्ष्मी जी सदैव विराजमान है क्योंकि समस्त सृष्टि के मूल एवं श्रीमहालक्ष्मीजी के प्राणनाथ श्रीनारायण भगवान यहां विश्राम कर रहे हैं।
राज्य मंत्री श्री भरत शेठ गोगावले के निज निवास पर श्रीगुरुदेव पधारे
रायगढ – महाराष्ट्र के राज्य मंत्री श्री भरत शेठ गोगावले के निज निवास पर श्रीगुरुदेव पधारे. मंत्री जी ने सपत्नीक श्रीगुरुदेव की अगवानी की एवं आशीर्वाद प्राप्त किये.
महालक्ष्मी सप्तधान्य – श्री हितेश शेट्टी व शरणा शेट्टी जी मुंबई
शहादा धाम पर दिव्य महालक्ष्मी सप्तधान्य महा पूजन का परम सौभाग्य प्राप्त किया मुंबई से पधारे श्री हितेश शेट्टी व शरणा शेट्टी जी ने। महालक्ष्मी जी ही सर्व सौभाग्य देने वाली करूणा मयी माता हैं सब पर कृपा करती हैं वे ही सुख समृद्धि हैं.










