मध्यप्रदेश के नवीन ऊर्जा मंत्री श्री राकेश शुक्ला जी ने गुरुदेव जी से आशीर्वाद प्राप्त किए

श्रीनारायण 30 December – मध्यप्रदेश के नवीन ऊर्जा मंत्री श्री राकेश शुक्ला जी ने गुरुदेव जी से आशीर्वाद प्राप्त किए। भगवान की स्वरूप यात्रा में भी वे सम्मिलित होंगे और सेवा का लाभ लेंगे।

पूज्य गुरुदेवजी एवं साध्वी रितंभरा जी की भेंट हुई

श्रीनारायण🙏✨ पूज्य गुरुदेवजी एवं साध्वी रितंभरा जी की भेंट हुई । साध्वी रितंभरा जी ने भगवान का पुष्पार्चन कर भगवान का दर्शन किया। भगवान के स्वरूप यात्रा के विषय में विस्तृत चर्चा की।

सप्तधान्य पूजन

आनंद जी गोयल (इंदौर) इन्होंने सपरिवार श्रीमहालक्ष्मी जी के सप्तधान्य पूजन का लाभ लिया।

पाटी नगर, जिला बड़वानी मे श्रीगुरुदेव जी का शुभ आगमन

श्रीनारायण✨🙏 पाटी नगर, जिला बड़वानी मे श्रीगुरुदेव जी का शुभ आगमन हुआ। नगर वासियों ने बड़े उत्साह के साथ ढोल नगाड़ों के साथ श्रीगुरुदेव जी का स्वागत किया। श्रीगुरुदेव जी ने लक्ष्मीनारायण भगवान की भक्ति का उपदेश सबको दिया। सभी पाटी वासी विष्णुभक्तों ने सत्संग एवं दर्शन लाभ लिया। व्यवस्था में लगे पुलिस बल को भी श्रीगुरुदेव जी ने प्रसाद एवं आशीष प्रदान किए।

ओडिशा के उपमुख्यमंत्री श्रीकनकवर्धन सिंहजी देव ने पूज्य गुरुदेव संत श्रीलोकेशानंदजी महाराज के आशीर्वाद प्राप्त किए

भुवनेश्वर में ओडिशा राज्य के माननीय उपमुख्यमंत्री श्रीकनकवर्धन सिंहजी देव ने पूज्य गुरुदेव संत श्रीलोकेशानंदजी महाराज के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किए। श्री गुरुदेव जी ने श्रीसिंह देव सा. को जगन्नाथपुरी में अगस्त माह में सम्पन्न होने वाली श्रीमद्भागवत कथा में आमंत्रित किया । विष्णु भक्त भाजपा म प्र के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजपाल सिंह जी सिसोदिया एवं श्री प्रकाश भैया उपस्थित रहे ।

“दिगम्बर जैन महाकुंभ” के अंतर्गत आचार्य विशुद्ध सागर जी महाराज के पट्टाभिषेक में स्वामी श्रीलोकेशनंदजी सम्मिलित हुए

गाँधीनगर स्थित सुमतिनाथ दिगम्बर जैन जिनालय में आयोजित “दिगम्बर जैन महाकुंभ” के अंतर्गत आचार्य विशुद्ध सागर जी महाराज के पट्टाभिषेक में स्वामी श्रीलोकेशनंदजी सम्मिलित हुए। इस मौक़े पर सनातन संस्कृति और जैन तपस्वियों की इस परम्परा का अद्भुद दर्शन उपस्थित लोगों ने किया। समाज के कई गणमान्य और इंदौर के प्रतिष्ठित जनों ने भी इस मौक़े पर संत श्री लोकेशानंदजी महाराज से भेंट की और स्वामीजी से आशीष प्राप्त किया।

श्रीनारायण भक्ती पंथ को उत्तम सेवाकार्यों के लिए पुरस्कार प्राप्त हुआ

इंदौर में केंद्रीय मंत्री श्रीप्रह्लाद पटेलजी से श्रीनारायण भक्ती पंथ को उत्तम सेवाकार्यों के लिए पुरस्कार प्राप्त हुआ. पंथ के प्रतिनिधि के रूप में श्रीराघव अग्रवाल ने यह पुरस्कार प्राप्त किया और केंद्रीय मंत्री श्रीप्रह्लाद पटले जी को गुरुदेव का आशीर्वाद संदेश दिया.

महालक्ष्मी जी की दिव्य सप्तधान्य पूजा सम्पन्न

श्रीनारायण✨🙏 शहादा धाम पर महालक्ष्मी जी की दिव्य सप्तधान्य पूजा सम्पन्न हुई। निमेष पितलिया, प्रिया पितलिया (इंदौर) इन्होंने पूजन का लाभ लिया. सभी सद्गृहस्थों को चाहिए कि वे श्रीलक्ष्मीनारायण भगवान की सेवा करें जिससे सभी संपन्नता,सदाचार,यश वैभव,कीर्ति आदि की प्राप्ति हो . श्रीलक्ष्मीनारायण ही सर्वोपरि हैं.

गुरुदेव श्री लोकेशानंद जी महाराज का मुंबई प्रवास

श्रीनारायण भक्ती पंथ के प्रवर्तक सद्गुरु श्रीलोकेशानंदजी महराज के सान्निध्य का लाभ मुंबई के भक्त प्राप्त कर रहे है. ✨🌸✨🌸✨ श्रीनारायण की दिव्य भक्ती के प्रचार और प्रतिष्ठा की योजना पर अग्रसर रहना है.

महाराष्ट्र राज्य के माननीय उप मुख्यमंत्री श्रीएकनाथ शिंदे जी ने परम पूज्य श्रीगुरुदेव से आशीर्वाद प्राप्त किये

महाराष्ट्र राज्य के माननीय उप मुख्यमंत्री श्रीएकनाथ शिंदे जी ने परम पूज्य श्रीगुरुदेव से आशीर्वाद प्राप्त किये एवं श्रीनारायण के स्वरूप का दिव्य दर्शन भी प्राप्त किया. श्रीशिंदे जी ने शहादा धाम पर विस्तार से चर्चा की एवं आने वाली महा यात्रा का स्वरूप जाना. 1 जुन को परम पूज्य श्रीगुरुदेव को अपने निज निवास पर पधारने का आग्रह किया जिसे श्रीगुरुदेव ने स्विकार किया.