मुंबई घाटकोपर, नवनाथ चव्हाण जी के निज निवास पर गुरुदेव के दर्शन सत्संग का लाभ सभी भक्तों ने प्राप्त किया. ✨✨✨✨✨✨✨ इसके पश्चात् पूर्व मंत्री श्री प्रकाश मेहता के निज निवास पर भी चरण रखे. ✨✨✨✨✨✨✨ -श्रीनारायण भक्ती पंथ
सप्त धान्य पूजन
सप्त धान्य पूजन संपन्न हुआ शुभम बंसल इंदौर
दिव्य श्रीमद भागवत कथा का चतुर्थ दिवस
आज इंदौर कथा के चतुर्थ दिवस पर ✨ आप सभी विष्णु भक्त भगवान श्रीनारायण की दिव्य कथा का अमृतपान करने हेतु. 3 बजे से पूर्व ही अपना स्थान ग्रहण करें जिससे आपको स्थान मिल सके. ✨✨✨✨✨✨ आज माननीय नगरिय विकास मंत्री श्रीकैलाश विजयवर्गीय जी का भी कथा में आगमन होगा. ✨✨✨✨✨✨ कथा के पश्चात् भोजन प्रासाद अवश्य ग्रहण करें.
महालक्ष्मी जी के दिव्य सप्तधान्य पूजन
गुजरात ,सूरत से आए विष्णुभक्त मनीष भाई पारेख, इन्होंने सहपरिवार श्रीश्रीनारायण पुरम तीर्थ शहादा धाम में महालक्ष्मी जी के दिव्य सप्तधान्य पूजन का लाभ लिया। समस्त ऐश्वर्य की स्वामिनी श्रीमहालक्ष्मी जी की यह पूजा शास्त्र विदित है। सभी भक्तों को श्रीलक्ष्मीनारायण भगवान के दिव्य पूजन का लाभ अवश्य ही लेना चाहिए ।
समस्त ऐश्वर्य की स्वामिनी श्रीमहालक्ष्मी जी की पूजा शास्त्र विदित है।
इंदौर से आए विष्णुभक्त दुर्गेश जी अग्रवाल,निशा जी अग्रवाल इन्होंने श्रीश्रीनारायण पुरम तीर्थ शहादा धाम में महालक्ष्मी जी के दिव्य सप्तधान्य पूजन का लाभ लिया। समस्त ऐश्वर्य की स्वामिनी श्रीमहालक्ष्मी जी की यह पूजा शास्त्र विदित है। सभी भक्तों को श्रीलक्ष्मीनारायण भगवान के दिव्य पूजन का लाभ अवश्य ही लेना चाहिए ।
श्रीगुरुदेव जी ने महादेव का अर्चन पूजन किया
श्रीगुरुदेव जी ने धार जिले में स्थित गंगामहादेव दर्शन कर महादेव का अर्चन पूजन किया एवं भक्तजनों को शुभ आशीर्वाद प्रदान किए।
आलोट – श्रीगुरुदेवजी ने मार्गशीर्ष मास का महात्म्य बताया
श्रीनारायण✨🙏 आलोट में श्रीगुरुदेव जी के दर्शन सत्संग का लाभ सभी विष्णुभक्तों ने प्राप्त किया। श्रीगुरुदेवजी ने मार्गशीर्ष मास का महात्म्य सबको बताया। मार्गशीर्ष मास में शंख से भगवान का अभिषेक करना चाहिए। सर्वश्रेष्ठ श्रीलक्ष्मीनारायण भगवान की भक्ति सभी को करनी चाहिए। श्रीमहालक्ष्मी सर्वमांगल्य प्रदान करती हैं। एवं श्रीनारायण समस्त कल्याण प्रदान करते है l
इंदौर के महापौर श्रीपुष्यमित्र भार्गव जी ने श्री पूज्यगुरुदेव जी से आशीर्वाद प्राप्त किए
श्रीनारायण✨🙏 15 December – इंदौर के महापौर श्रीपुष्यमित्र भार्गव जी ने श्री पूज्यगुरुदेव जी से आशीर्वाद प्राप्त किए। 9 जनवरी के कार्यक्रम में महापौर जी उपस्थित रहेंगे एवं आगामी स्वरूप पधारवणी यात्रा मे समस्त रूप से सेवा करने की भावना व्यक्त की है।
मध्यप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव जी ने गुरुदेवजी के दर्शन प्राप्त
मुख्यमंत्री जी से भेंट ✨✨ 28 December – मध्यप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्रीमोहन यादव जी ने गुरुदेवजी के दर्शन प्राप्त किए एवं गुरुदेवजी से आशीर्वाद प्राप्त किया। श्रीगुरुदेव जी ने मुख्यमंत्री जी को आगामी श्रीनारायण भगवान की महायत्रा का आमंत्रण प्रदान किया।🪷🪷🪷 श्रीनारायण भक्ति पंथ के विष्णुभक्त श्री राजपालसिंह जी सिसोदिया जी (उज्जैन) भी उपस्थित रहे एवं आपने भी मुख्यमंत्री जी को पूरे विस्तार से स्वरूप यात्रा का विवरण बताया। ✨✨✨✨✨✨✨✨✨ साथ में शहादा के विष्णुभक्त श्रीजगदीश भाई पाटिल, श्रीउमेश भाई चौधरी एवं नीतिका दीदी भी उपस्थित रहें।








