स्वामी लोकेशानंद जी महाराज ने शुभकामनाएं

मुंबई ,fort नारायण भक्ती पंथ के प्रवर्तक स्वामी लोकेशानंद जी महाराज ने दोपहर के ऑफिस में आकर सनातन के बारे में संपादक अरुण लाल व संपादकीय टीम से विस्तार से चर्चा की। उन्होंने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह बहुत अच्छी पत्रकारिता कर रहा है, आने वाले समय में यह देश का प्रमुख अखबार बनेगा। इस अवसर पर एन.के पुरोहित, व्यापारी मुनीब चौरसिया, शिक्षाविद भरत मालिक, शहर संपादक अमित बृज, शहर संपादक धीरज सिंह, वरिष्ठ पत्रकार सौरभ गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार बृजभान जैसवार, वरिष्ठ पत्रकार राजेश मौजूद रहे।

बीड – अनेकों भक्तों ने स्वामी श्रीलोकेशानंदजी महाराज के दर्शन लाभ प्राप्त किये

बीड | महाराष्ट्र में अनेकों भक्तों ने स्वामी श्रीलोकेशानंदजी महाराज के दर्शन लाभ प्राप्त किये. Kuttee group CEO अर्चना kuttee जी ने भी अपने निज निवास पर स्वामीजी की आरती उतार कर अगवानी की और सेवा का लाभ प्राप्त किया. स्वामी जी ने विष्णु भक्ति का दिव्य संदेश दिया और अनेकों आशीर्वाद तथा मार्गदर्शन प्रदान किये.

महापुजा का परम लाभ श्रीकांत शिंदे जी ने प्राप्त किया

शहादा धाम पर दिव्य सत्संग कीर्तन एवं महापुजा का परम लाभ मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदेजी के सुपुत्र सांसद श्रीकांत शिंदे जी ने प्राप्त किया. 🎉🎊🎉🎊🎉🎊🎉🎊🎉 भगवान की पूजा-अर्चना का लाभ प्राप्त किया. 🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉 स्वामी श्री लोकेशानंदजी महाराज के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद प्राप्त किये. 🎊🎊🎊🎊🎊🎊🎊 शिंदे जी ने कहा की दिव्य धाम का दर्शन कर अत्यंत आनंद हुआ यहाँ पर तीर्थ का निर्माण होगा जो विश्व विदीत होगा. यहाँ पर आना परम सौभाग्य की बात है. उन्होंने 3 घंटे तक मंदिर में धर्म लाभ प्राप्त किया.

इंदौर – zodiac mall में स्वामी श्री लोकेशानंदजी महाराज के करकमलों से हुआ क्लिनिक का उदघाटन

श्रीनारायण🙏🌹 इंदौर के zodiac mall में स्वामी श्री लोकेशानंदजी महाराज के करकमलों से हुआ क्लिनिक का उदघाटन… सभी भक्तों को सप्रेम श्रीनारायण🙏 आज रविवार के दिन श्रीनारायण भक्ति पंथ के प्रवर्तक स्वामी श्री लोकेशानंदजी महाराज जी के पावन उपस्थिति में पंथ के विष्णुभक्त डॉक्टर साकेत जी मित्तल (कैंसर सर्जन) और डॉक्टर सिल्की मित्तल(child care specilist) इनके zodiac mall (इंदौर)में बने नए चैतन्य क्लिनिक के उद्घाटन के लिए पधारे। Saket ji aur silky ji पंथ के विष्णुभक्त हैं। इन्होंने शहादा में निर्माण हो रहे महान तीर्थ के लिए भी सेवा भाव रखा हैं। श्रीगुरुदेवजी ने क्लिनिक के उद्घाटन में पहुंचे सभी भक्तों को शुभाशीष दिए। जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी और भगवान श्रीनारायण की सेवाभक्ति में मन लगाने के लिए प्रेरित किया। विष्णुभक्ति से ही धन, वैभव, यश और सबकुछ मनुष्य को प्राप्त हो जाता हैं। महाराष्ट्र के शहादा धाम स्थित श्रीमंदिर पर आकर भगवान के दर्शन और पूजन करने से पुण्यों की प्राप्ति होती हैं मन को शांति मिलती हैं। यह भी बताया….

स्वामी श्रीलोकेशानंदजी महाराज श्रीपुष्कर तीर्थ में

🙏श्रीनारायण🙏 🌹 श्रीपुष्करराज तीर्थ गुरु है🌹 श्रीनारायण भक्ति पंथ के प्रवर्तक स्वामी श्रीलोकेशानंदजी महाराज श्रीपुष्कर तीर्थ में पहुंचें। श्रीगुरुदेवजी के नित्य अर्चा विग्रह भगवान श्रीनारायण के दिव्य स्वरूप का दर्शन करके पुष्कर के भक्तों को बड़ा आनंद प्राप्त हुआ…। भगवान के श्रीविग्रह को पुष्कर स्थित श्रीब्रम्हा जी के मंदिर में गर्भगृह में प्रवेश कराया गया । तीर्थगुरु पुष्करराज श्रीब्रम्हा जी के मंदिर में श्रीगुरुदेवजी ने श्रीब्रम्हा जी को प्रणाम किया और आशीर्वाद प्राप्त किया। श्रीनारायण भगवान की नाभी पर ब्रह्माजी सदैव विराजमान रहते हैं और वें भगवान श्रीनारायण को परम प्रिय है। ब्रह्मदेव इस सृष्टि के जनक हैं। परंतु ब्रम्हा जी जिनसे प्रगट हुए वें श्रीनारायण भगवान ही समस्त सृष्टि के एकमात्र ईश्वर है। इस सृष्टि में त्रिदेवों से बढ़कर कोई शक्ति नहीं… इसलिए श्रीनारायण भक्ति पंथ में भगवान के जिस विग्रह की सेवापुजा होती हैं उसमें हमें त्रिदेवों के दर्शन होते हैं। श्रीब्रम्हा और महादेव भी श्रीनारायण भगवान का ही ध्यान करते हैं। श्रीगुरुदेवजी इस परम पावन तीर्थभूमि में पधारे। श्रीगुरुदेवजी का पावन सानिध्य लाभ भक्तों ने लिया और सभी को भगवान श्रीनारायण की भक्ति पूजा करना चाहिए। यह भक्ति संदेश दिया…. 🙏श्रीनारायण🙏

इंदौर के सांसद श्रीशंकर लालवानीजी ने भी गुरुदेव के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किए।

इंदौर | गुरुदेव जी के दिव्य सत्संग एवम दर्शन का लाभ अनेकों भक्तों ने प्राप्त किया। श्रीगुरुदेव जी द्वारा अनेकों भक्तों ने मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद भी प्राप्त किया। इंदौर के सांसद श्रीशंकर लालवानीजी ने भी गुरुदेव के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किए।

मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गी जी ने इन्दौर कुटिया पर श्रीनारायण के दिव्य स्वरूप का दिव्य दर्शन किया

🙏श्रीनारायण🙏🛕 भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवम मध्यप्रदेश सरकार के शहरी विकास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गी जी ने इन्दौर कुटिया पर श्रीनारायण के दिव्य स्वरूप का दिव्य दर्शन किया एवं श्रीगुरुदेवजी के दर्शन एवम आशीर्वाद प्राप्त किए l

श्रावण मास – श्रीनारायण के दर्शन एवम रुद्र अभिषेक

श्रीनारायण🙏 श्रावण मास के उपलक्ष्य में शहादा धाम पर आलोट से पधारे श्री दिलीप गेहलोद जी ने सपरिवार श्रीनारायण के दर्शन एवम रुद्र अभिषेक का परम लाभ प्राप्त किया। इंदौर से नितिन भाई ने सपरिवार श्रावण मास के उपलक्ष्य में शहादा धाम पर श्रीनारायण के दर्शन पूजन अर्चना एवम रुद्र अभिषेक का परम लाभ प्राप्त किया।

केंद्रीय राज्य मंत्री श्रीमती रक्षा खडसे जी ने शहादा धाम पर भगवान के दिव्य दर्शन प्राप्त किये

केंद्रीय राज्य मंत्री श्रीमती रक्षा खडसे जी ने शहादा धाम पर भगवान के दिव्य दर्शन प्राप्त किये एवं परिवार सहित श्रीगुरुदेव के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किये.