उदयपुर 30 जून | आज उदयपुर में श्रीनारायण भक्ती पंथ के विष्णु भक्त श्री जितेश जी एवं समस्त परिवार ने भारत के गृहमंत्री माननीय श्री अमित शाह जी को श्रीनारायण भगवान का स्वरूप भेंट किया. श्रीनारायण भक्ती पंथ के उदयपुर परिसर में अमित शाह जी 3 घंटे ठहरे एवं भोजन एवं विश्राम भी किया.
महेश राजाराम पाटिल जी के निज निवास पर पधारकर श्रीगुरुदेव ने आशीर्वाद प्रदान किये
मुंबई,26 जुलाई महेश राजाराम पाटिल जी (jambulikar) के निज निवास पर पधारकर श्रीगुरुदेव ने आशीर्वाद प्रदान किये. पुरुषोत्तम मास में हरि गुरु के दर्शन प्राप्त होना भगवान की कृपा का ही प्रमाण है.
महाराष्ट्र के यशस्वी मुख्यमंत्री जी के सुपुत्र एवं सांसद श्रीकांत शिंदे जी ने इंदौर कुटिया पर श्रीलोकेशानंदजी महाराज के दर्शन किये
महाराष्ट्र के यशस्वी मुख्यमंत्री जी के सुपुत्र एवं सांसद श्रीकांत शिंदे जी ने इंदौर कुटिया पर श्रीलोकेशानंदजी महाराज के दर्शन किये
महाराष्ट्र राज्य के कमिश्नर ने दर्शन लाभ प्राप्त
शहादा धाम पर महाराष्ट्र राज्य के दो कमिश्नर ने दर्शन लाभ प्राप्त किये एवं सप्त धान्य पूजन विधि को पूर्ण करते हुए आशीर्वाद पाया. शालिग्राम श्रीनारायण एवं आदि लक्ष्मी जी की यह पूजा प्रातः 9 बजे से 1 बजे तक चली.
आदिलक्ष्मी महा पूजन- शहादा धाम
आदिलक्ष्मी महा पूजन- शहादा धाम मुंबई के भक्त श्रीहार्दिक भाई खत्री (CA) की धर्म पत्नी चेतना बहन खत्री (CA) के जन्म दिवस पर SHAHADA धाम में संपन्न हुई महा पूजा.💐💐💐💐💐💐💐 आप भी अपने जन्म दिवस पर सर्वेश्वर भगवान श्रीनारायण एवं महा देवी श्रीलक्ष्मी जी के कृपा प्रासाद प्राप्ति हेतु शहादा धाम में पूजा-अर्चना कर कृपा आशीर्वाद प्राप्त करें.
स्वामी जी ने आशीर्वाद प्रदान किये
II श्रीनारायण ll✨🛕 स्वामी जी ने इंदौर Manikant Gupta जी के निज निवास पर पधार कर आशीर्वाद प्रदान किये . संतों का घर पर आगमन होता है वह भी दीपावली के समान उत्सवमय दिन होता है.
स्वामीजी के दिव्य सत्संग दर्शन
इंदौर संतोष गोयल🛕 जी के निज निवास पर स्वामीजी के दिव्य सत्संग दर्शन का सौभाग्य विष्णु भक्तों को प्राप्त हुआ, दिव्य सत्संग में स्वामी जी ने बताया की मार्गशीर्ष मास का अर्थात शीर्ष का मार्ग प्रदान करने वाला मास. शीर्ष का अर्थ होता है सर्वोच और यह मास उस सर्वोच की प्राप्ति का मार्ग sulabh कराता है. इस मास शंख ध्वनियों का नाद घर में सुबह शाम करें, शंख से भगवान के अभिषेक करें और नारायण नाम का आश्रय लें. अजामिल ने अंत में नारायण नाम लिया और पाप सब मिट गये साथ ही विष्णु भगवान के सेवक वैकुण्ठ धाम में ले गये. स्वामी जी ने धीरज धारण करने की सलाह दी और इस पर बड़ी सुंदर कथा सुनाइ जिसे सुनकर सभी को बहुत आनंद हुआ. ✨श्रीनारायण भक्ती पंथ की जय ✨
दिव्य महालक्ष्मी अर्चना
शाम शहादा धाम पर ✨ दिव्य महालक्ष्मी अर्चना का श्री Manikant Gupta जी (इंदौर) ने परिवार सहित परम लाभ पाया. विष्णु भगवान सर्वेश्वर हैं और उन्हीं के समान ही महादेवी श्रीलक्ष्मीजी सर्वेश्वरी हैं. अष्टलक्ष्मी के रुप में संसार की सर्व Sampada लक्ष्मी जी हैं.
कन्या का विवाह संपन्न हुआ
इंदौर कुटिया पर कन्या का विवाह संपन्न हुआ. श्रीनारायण भक्ती पंथ की और से समस्त रीति रिवाज के साथ कन्या को समस्त आवश्यक वस्तुओं रसोई के समस्त बर्तन, Mixer grinder, Duble bed, fully automatic washing machine, TV, dressing table सोने का मंगल सूत्र, चाँदी की pajeb, bichudi, कपड़े आदि सब देकर कन्यादान किया गया. -श्रीनारायण भक्ती पंथ ✨🙏
गुरुदेव के साथ
श्री कैलाश विजयवर्गी , देवास की महारानी श्रीमती गायत्री राजे पंवार एवं भूपेंद्र जी ठाकुर जी ने गुरुदेव के साथ









