उदयपुर में मीरा नगर में भक्तों ने श्रीगुरुदेवजी के सान्निध्य एवं दर्शन लाभ प्राप्त किये.
सत्संग में श्रीगुरुदेव ने कहा की गुरुदेव का सान्निध्य भगवान की कृपा है.
गुरुदेव के दर्शन से श्रीनारायण याद आते हैं. धर्म और पुण्य का मार्गदर्शन गुरुदेव से प्राप्त होता है.
परमात्मा का मार्ग गुरुदेव बताते है वे ही सच्चे हितैषी हैं.
सेवा अधिकारीयो के साथ समीक्षा बैठक भी हुई.