SNBP
समाचार

उदयपुर प्रवास – भक्तों ने श्रीगुरुदेवजी के सान्निध्य एवं दर्शन लाभ प्राप्त किये

उदयपुर में मीरा नगर में भक्तों ने श्रीगुरुदेवजी के सान्निध्य एवं दर्शन लाभ प्राप्त किये.
सत्संग में श्रीगुरुदेव ने कहा की गुरुदेव का सान्निध्य भगवान की कृपा है.
गुरुदेव के दर्शन से श्रीनारायण याद आते हैं. धर्म और पुण्य का मार्गदर्शन गुरुदेव से प्राप्त होता है.
परमात्मा का मार्ग गुरुदेव बताते है वे ही सच्चे हितैषी हैं.

सेवा अधिकारीयो के साथ समीक्षा बैठक भी हुई.

Related posts

गुरुदेव अवतरण दिवस

admin

मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गी जी ने इन्दौर कुटिया पर श्रीनारायण के दिव्य स्वरूप का दिव्य दर्शन किया

admin

आलोट – श्रीगुरुदेवजी ने मार्गशीर्ष मास का महात्म्य बताया

admin