SNBP
समाचार

“दिगम्बर जैन महाकुंभ” के अंतर्गत आचार्य विशुद्ध सागर जी महाराज के पट्टाभिषेक में स्वामी श्रीलोकेशनंदजी सम्मिलित हुए

गाँधीनगर स्थित सुमतिनाथ दिगम्बर जैन जिनालय में आयोजित “दिगम्बर जैन महाकुंभ” के अंतर्गत आचार्य विशुद्ध सागर जी महाराज के पट्टाभिषेक में स्वामी श्रीलोकेशनंदजी सम्मिलित हुए।
इस मौक़े पर सनातन संस्कृति और जैन तपस्वियों की इस परम्परा का अद्भुद दर्शन उपस्थित लोगों ने किया।
समाज के कई गणमान्य और इंदौर के प्रतिष्ठित जनों ने भी इस मौक़े पर संत श्री लोकेशानंदजी महाराज से भेंट की और स्वामीजी से आशीष प्राप्त किया।

Related posts

महालक्ष्मी जी की दिव्य सप्तधान्य पूजा सम्पन्न

admin

 स्वामी जी ने आशीर्वाद प्रदान किये

admin

श्रीनारायण भक्ती पंथ को उत्तम सेवाकार्यों के लिए पुरस्कार प्राप्त हुआ

admin