SNBP
समाचार

मुख्यमंत्री श्रीएकनाथ शिंदेजी से मुख्यमंत्री आवास पर भेंट

मुंबई में
महाराष्ट्र के यशस्वी मुख्यमंत्री श्रीएकनाथ शिंदेजी से मुख्यमंत्री आवास पर भेंट हुई.
स्वामी श्री लोकेशानंदजी महाराज ने मुख्यमंत्री जी को
संपूर्ण श्रीनारायण भक्ती पंथ का भक्ति मार्ग समझा कर कहा.

डेढ़ पौने दो घंटे तक चली वार्ता में शहादा धाम का वर्णन एवं सर्वेश्वर श्रीनारायण की भक्ति का सर्वोच्च महत्व कहा.
राजनीति के क्षेत्र में रहते हुए भी विष्णु भक्त रहें.
राजयोग भले कम ज्यादा होता रहे परंतु भक्तियोग सतत रूप से बढ़ना चाहिए.
महाराष्ट्र की धरती पर विष्णु भगवान का मंदिर यह महाराष्ट्र के लिए भगवान का आशीर्वाद है.
श्रीनारायण भक्ती पंथ के समस्त विष्णु भक्तों को चाहिए की वे भक्ति के साथ ही प्रचार की सेवा करते हुए अपने आसपास के सभी लोगों को विष्णु भक्त बनायें चाहे वे किसी भी क्षेत्र के किसी भी वर्ण के हों.

मैं भगवान का भक्त और सच्चा सेवक बनूँ ऐसी भावना को दृढ़ करें.

Related posts

शहादा धाम – पुरुषोत्तम मास भक्ति अनुष्ठान

admin

दिव्य श्रीमद्भागवत गीता – भरत राजा का चरित्र

admin

जलगांव – संत श्री की प्रभात फेरी

admin