SNBP
एकादशी संदेश

निर्जला एकादशी – 31 मई

31 मई
निर्जला एकादशी आयी है
पवित्र करने वालों में सबसे श्रेष्ठ व्रत है निर्जला एकादशी का व्रत.
निर्जला एकादशी कैसे करना है?
निर्जला एकादशी बिना पानी पिये करना है.
निर्जला एकादशी पर श्रीनारायण भगवान की पूजा आरती करें और अपना मन भक्ति में लीन करें.
राग द्वेष निंदा न करें.
किसी भी परिस्थिति में विष्णु भगवान में मन लगाने वाला धर्म अर्थ काम मोक्ष प्राप्त करता है.
सनातन सत्य केवल एक ही है
विष्णु भगवान .
आओ सत्य का साक्षात्कार करें और
सत्य सनातन के सच्चे उपासक बनें.
-श्रीनारायण भक्ती पंथ-

श्रीनारायण भक्ती पंथ 🛕☀️🦚
को जानो समझो क्यूंकि
90% से अधिक लोग अनजान हैं
सनातन धर्म के सत्य से.
90% प्रचार भ्रामक प्रचार है सनातन के नाम पर.
90% ईश्वर प्राप्ति के मार्ग ईश्वर से भटका रहे हैं.
90% लोग चाहते हैं सत्य परंतु मिलता नहीं.
अब पाइए पूर्ण सत्य
केवल श्रीनारायण भक्ती पंथ के आश्रय में.

Related posts

आज कामिका एकादशी

admin

15 मई को मनाई जाएगी एकादशी

admin

शहादा धाम – एकादशी 17 जुलाई

admin