आनंद
श्रीश्रीनरायणपुरम तीर्थ शहादा धाम पर श्रीमहालक्ष्मी जी की बहुत ही दिव्य सप्तधान्य पूजा सम्पन्न हुई.मुंबई से मुकेश सोनी जी इन्होंने सपरिवार श्रीमहालक्ष्मी जी के पूजन का लाभ लिया.श्रीमहालक्ष्मी जी समस्त ऐश्वर्यों की स्वामिनी हैं इनकी कृपा के बिना मनुष्य कुछ भी प्राप्त नहीं कर सकता. इसलिए ही अपनी सनातन परंपरा में श्रीमहालक्ष्मी पूजन को सबसे बड़े त्यौहार दीपावली के रूप में मनाया जाता हैं।श्रीश्रीनारायणपुरम तीर्थ मे श्रीमहालक्ष्मी जी सदैव विराजमान है क्योंकि समस्त सृष्टि के मूल एवं श्रीमहालक्ष्मीजी के प्राणनाथ श्रीनारायण भगवान यहां विश्राम कर रहे हैं।



