22 August हरिद्वार मे भक्तों ने श्रीगुरुदेवजी का दर्शन एवं मधुर वाणी मे सत्संग लाभ प्राप्त किया….
।। श्रीनारायण ।।
श्रीनारायण भक्ति पंथ के प्रवर्तक परम पूज्य श्रीलोकेशानंदजी महाराज का आगमन हुआ और महाराजजी ने यहाँ सनातन धर्म के मूल भगवान शेषशायी श्रीनारायण की महिमा के बारे में सब भक्तों को बोध कराया एवं श्रीनारायण भक्ति पंथ का संकल्प है कि 1 लाख घरों में भगवान के स्वरूप की स्थापना और घर घर में विष्णुपूजा प्रारंभ होनी चाहिए …
इस संकल्प के चलते यहाँ इंदौर के 2 भक्त परिवारों ने
घर में भगवान के स्वरूप स्थापना हेतु स्वरुप प्राप्त किये.श्रीमान सत्यनारायण जी गुप्ता-pachor
श्रीमान राधेश्याम जी गुप्ता- इंदौर
कार्यक्रम के आयोजक
श्रीकोकील सेवा समितिस्थल : श्रीललिता आश्रम ट्रस्ट, मुखियागली, भूपतवाला, हरिद्वार (उत्तराखण्ड )




