श्रीनारायण
भगवान के स्वरूप आगमन का नवंबर माह में होने वाला कार्यक्रम महाराष्ट्र चुनाव के कारण स्थगित किया गया था.
अब भगवान के स्वरूप आगमन का कार्यक्रम 9 जनवरी से प्रारंभ होगा. इंदौर से 9 जनवरी को भगवान प्रस्थान करेंगे एवं 11 तारीख को शहादा में प्रवेश करेंगे। 14 जनवरी मकर संक्रांति के महापर्व पर भगवान का स्वरूप मंदिर के गर्भगृह में पधाराएं जाएंगे।
इस कार्यक्रम में बड़े दिव्य उत्सव, भक्ति कीर्तन श्रीश्रीनारायणपुरम तीर्थ पर होंगे, विशाल अन्नकूट चलेंगे, देश विदेश से समस्त भक्त परिवार इन उत्सवों में सम्मिलित होंगे। भगवान के स्वरूपों की सर्वकल्याण महापूजाएं संपन्न होंगी….

