श्री अमित शाह जी का आगमन 30 जून को उदयपुर

श्री अमित शाह जी का आगमन
30 जून को उदयपुर में
श्रीनारायण भक्ती पंथ के विष्णु भक्त श्री जितेश जी कुमावत के प्रतिष्ठान “हॉवर्ड जॉनसन” 100 फिट रोड पर
भारत सरकार के माननीय गृहमंत्री श्रीअमित शाहजी, माननीय जलशक्ति मंत्री श्रीगजेंद्र सिंह शेखावत जी,
श्रीमती वसुंधरा राजे सिंधिया जी एवं सीपी जोशी (राजस्थान प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष) व अन्य गणमान्य जनों का
आगमन दोपहर 2 बजे होगा.
ये सभी गणमान्य लोग भगवान श्रीनारायण का दर्शन करने के पश्चात्‌ भोजन ग्रहण कर प्रस्थान करेंगे. वे लगभग 2 घंटे तक परिसर में ही ठहरेंगे.
उन सभी को श्रीनारायण भगवान की छवी भी भेंट की जायेगी.

– श्रीनारायण भक्ती पंथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *