शनि जयंती (शनि अमावस्या) के अवसर पर महेश्वर स्थित पवित्र मां नर्मदा के घाट पर जगत नियंता ‘श्रीनारायण भगवान’ का दिव्य अभिषेक और पूजन कर सर्वकल्याण हेतु विशेष अनुष्ठान किया गया। इस आयोजन में पंथ के कई भक्त सपरिवार शामिल हुए और भगवान श्रीनारायण और सदगुरुदेव का आशीर्वाद लिया।
जीवन में आने वाली समस्त विपत्तियों को रोकने और समृद्धि को बढ़ाने वाले इस विशेष अनुष्ठान से सभी के जीवन में कल्याण हो, यही मंगलकामनाएं।
इस कार्यक्रम में भोजन प्रसाद की सेवा अजय सोढानी जी इंदौर वालों के द्वारा संपन्न हुई.






