श्रीनारायण
कथा के तृतीय दिवस में अदभुद संत मिलन के दर्शन हुए। आज जगद्गुरु रामानुजाचार्य श्रीराघवाचार्य जी महाराज जी कथा में पधारे। आपका पावन सानिध्य श्रीनारायण भक्ति पंथ को प्राप्त हुआ। आप ने अपने आशीर्वचनों से सबको अनुग्रहित किया। श्रीगुरुदेव जी के 1 लाख स्वरूपों की संकल्पना को महाराज जी ने बहुत सराहा। शहादा मंदिर पर विराजमान भगवान के दिव्य स्वरूप की फोटो देखकर महाराज जी ने कहा कि वे भगवान के दर्शन हेतु अवश्य ही शहादा पधारेंगे।


