अनेकों विष्णु भक्तों ने कल पाप मोचनी एकादशी पर इंदौर कुटिया पर भगवान श्रीनारायण के दिव्य दर्शन एवं अभिषेक पूजन का सौभाग्य प्राप्त किया. यह हम सभी श्रीनारायण भक्ती पंथ के विष्णु भक्तों का परम सौभाग्य है जो हम सभी सर्वेश्वर, सर्वत्र,सर्वज्ञ,सर्वोपरि श्रीनारायण भगवान की भक्ति को प्राप्त हुए हैं. जिनका एक स्मरण भी करना मनुष्य को सौभाग्यशाली और सर्वत्र विजयी बनाता है. धर्म-अर्थ-काम और मोक्ष सभी कुछ श्रीनारायण भक्ती से संभव है.


