श्रीश्रीनारायणपुरम शहादा धाम में हुआ दिव्य चमत्कार…

श्रीनारायण✨🌹🙏
श्रीश्रीनारायणपुरम शहादा धाम में हुआ दिव्य चमत्कार…
श्रीमहालक्ष्मी जी का प्रत्यक्ष मिला कृपा आशीर्वाद..

मंदिर के स्तंभ सेवा के यजमान
श्री महेंद्र जी अग्रवाल एवम् प्राची जी अग्रवाल के संकल्प के पश्चात् श्रीगुरुदेवजी के प्रार्थना करने पर श्रीमहालक्ष्मी जी ने एक पुष्प प्रदान कर उन्हें अनुग्रहित किया। यह पुष्प श्रीलक्ष्मी जी की बाईं और मुकुट पर सुशोभित था।
श्रीगुरुदेवजी ने पूजा प्रारंभ होने से पूर्व ही कह दिया था की श्रीलक्ष्मीजी ऐसा आशीर्वाद प्रदान कर अनुग्रहित करेंगे। क्योंकि मंदिर में स्तंभों का निर्माण करना बहुत बड़ी सेवा हैं।
यह साधारण पुष्प नही हैं। प्रत्यक्ष महालक्ष्मी जी का यह विशेष अनुग्रह हैं जिसके दर्शन से भी पुण्य प्राप्त होता हैं।

भारत के एक दुर्लभ सिद्ध संत श्रीनारायण भक्ति पंथ के प्रवर्तक स्वामीश्री लोकेशानंदजी महाराज जिन्हे साक्षात श्रीलक्ष्मी जी और भगवान नारायण का पूर्ण कृपा आशीर्वाद प्राप्त हैं।
विशेष और प्रेमभाव से की गई सेवा के संकल्प से, श्रीगुरुदेवजी के प्रार्थना करने पर श्रीमहालक्ष्मी जी ने प्रत्यक्ष कृपा आशीर्वाद प्रदान किया हैं। श्रीलक्ष्मी जी और भगवान नारायण सदैव श्रीगुरुदेवजी के हृदय में निवास करते हैं। श्रीगुरुदेवजी के पास अनेक संकल्प सिद्धियां हैं लेकिन उनका उपयोग श्रीगुरुदेवजी बहुत ज्यादा नहीं करते…

कल 21 फरवरी को श्रीगुरुदेवजी का अवतरण दिवस था। पिछले 1 माह से गुरुजी जंगल में तपस्यारत थे।
21 फरवरी को गुरुदेवजी ने श्रीलक्ष्मीनारायण भगवान का प्रत्यक्ष अनुभव श्रीमहेंद्रजी अग्रवाल एवम प्राची जी अग्रवाल इन्हें कराया….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *