स्वामी श्री लोकेशानंदजी महाराज की प्रेरणा एवम कृपा, आशीर्वाद से अनेकों विष्णुभक्तों के घरों पर विष्णुपूजन प्रारंभ हुआ

श्रीनारायण🙏🌹
दिव्य महासंप्रोक्षण पूजा
श्रीनारायण भक्ति पंथ के प्रवर्तक
स्वामी श्री लोकेशानंदजी महाराज
इनकी प्रेरणा एवम कृपा आशीर्वाद से अनेकों विष्णुभक्तों के घरों पर विष्णुपूजन प्रारंभ हुआ हैं। समस्त संसार के आधार श्रीनारायण है और श्रीनारायण भगवान की पूजा तो स्वयं श्रीराम और श्रीकृष्ण भी करते थे, ऐसा शास्त्रों में उल्लेख मिलता हैं।
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
हम सब बहुत सौभाग्यशाली हैं जो की स्वामीजी के कृपा से विष्णुभक्ति हमे प्राप्त हुई। विष्णु भगवान के पूजन से अवश्य ही श्रीमहालक्ष्मी भी प्रसन्न होती ही है इसमें कोई संदेह नहीं करना चाहिए।
इसलिए सभी को बड़ी श्रद्धा भक्ति से भगवान श्रीनारायण को प्रसन्न करना चाहिए।
स्वामीजी के मार्गदर्शन से अनेकों घरों में शेषशायी नारायण भगवान के सर्वांग सुंदर श्रीविग्रह विराजमान हुए है और भगवान की नित्य प्रतिदिन सेवा पूजा होती है।
भगवान के स्वरूप जब घर में विराजमान होते है तब आचार्य को आकार महासंप्रोक्षण की विधि करनी होती हैं। इसीलिए 1 मार्च को इंदौर में विराजे हुए भगवद स्वरूपों के महासंप्रोक्षण विधि के लिए स्वामीजी विष्णुभक्तों के घर पधारे…
श्री दुर्गेश जी – निशा अग्रवाल,
श्री सीताराम जी – किरण जी अग्रवाल, श्री पवन जी – माधवी जी खंडेलवाल,श्री संजय जोशी जी, श्री आशीष गुप्ता जी, श्री राजकुमार जी – एकता जी अग्रवाल, श्री सुशील जी – रितु जी अग्रवाल इनके घरों पर भगवान के श्रीविग्रह की महासंप्रोक्षण विधि के लिए और कुछ भक्तों के नए ऑफिस एवम नए घर पर प्रथम बार स्वामीजी पधारे और सभी को शुभाशीष दिया, सत्संग से सभी को लाभान्वित कराया।
अभी नववर्ष के पिछले 1 माह तक स्वामीजी ने वन में रहकर तप अनुष्ठान किया। श्रीस्वामीजी के अंतर्यामी भाव की बात का कहना ही क्या…?
स्वामीजी तो सब के मन की बात को समझते हैं और मार्गदर्शन भी हैं।
श्री महेंद्र जी अग्रवाल – प्राची जी अग्रवाल इनके निज निवास पर भी स्वामीजी ने पधारकर अनेकों भक्तों का अंतर्यामी भाव से मार्गदर्शन किया और सभी को यही प्रेरणा दी की भगवान श्रीनारायण और श्रीमहालक्ष्मी की पूजा से ही समस्त मनोकामनाओं को सिद्धि होगी। इसलिए भगवान श्री लक्ष्मीनारायण का पूजन सभी सनातन धर्मियों को करना चाहिए……

श्रीनारायण🙏……

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *